Posts

शारदीय नवदुर्गा उत्सव : शहर के गली, मोहल्लों में देवी पूजा के पांडाल सजकर तैयार

Image
शारदीय नवदुर्गा उत्सव : शहर के गली, मोहल्लों में देवी पूजा के पांडाल सजकर तैयार शारदीय नवदुर्गा उत्सव गुरुवार २१ सितंबर से शुरू होने जा रहा है। नौ दिन तक देवी उपासक शक्ति की भक्ति में लीन रहेंगे। पहले दिन घट स्थापना के साथ मां दुर दिल्ली ।  शारदीय नवदुर्गा उत्सव गुरुवार २१ सितंबर से शुरू होने जा रहा है। नौ दिन तक देवी उपासक  शक्ति  की भक्ति में लीन रहेंगे। पहले दिन घट स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना घर, मंदिरों एवं देवी पांडालों में शुरू हो जाएगी। शहर के गली, मोहल्लों में देवी पूजा के पांडाल सजकर तैयार हो गए। इस दौरान पूजा, उपवास एवं व्रत रखकर श्रद्धाभाव से लोग शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की उपासना करेंगे। नवरात्र के दौरान नारी शक्ति जैसे मां, बेटी या बहन का अपमान करने पर साधक की साधना भंग होने की बात पंडितों द्वारा कही जा रही है। आज से नवरात्र शुरू: नवरात्र एक ऐसी नदी है, जो भक्ति और शक्ति के तटों के बीच है बहती कामाख्या शक्ति पीठ के साधक आचार्य वाचस्पति शास्त्री का कहना है कि देवी शक्ति पुराण में भी ऐसा उल्लेख आता है। नारी